शाजी थामस
कोरबा। श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, सांसद (लोकसभा), कोरबा ने शासकीय महाविद्यालय दीपका, जिला कोरबा की जनभागीदारी सामान्य परिषद में जन प्रतिनिधि के रूप में श्री तारकेश्वर मिश्रा को नियुक्त किया है।तारकेश्वर मिश्रा, जो दीपका कॉलोनी निवासी हैं, को यह जिम्मेदारी दी गई है। वे जनभागीदारी परिषद के सदस्य के रूप में महाविद्यालय के विकास और जनसहभागिता को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।महाविद्यालय के प्राचार्य को संबोधित इस पत्र में सांसद महंत ने मिश्रा के अनुभव और क्षेत्र में उनकी सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया। मिश्रा की नियुक्ति से महाविद्यालय के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/12/1002056471-1024x768.jpg)