Breaking

शाजी थामस

दीपका/कोरबा/एचडीएफसी बैंक के ऊपरी तल पर आयोजित एक बैठक में वार्ड स्तर पर दो-दो प्रभारियों की नियुक्ति का फैसला लिया गया, जो क्षेत्र की जमीनी हकीकत का आकलन कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि भ्रष्टाचार और जनविरोधी परियोजनाओं के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

बैठक में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश परसाई की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के खिलाफ घेराव की योजना बनाई।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया। उनका कहना था कि पालिका के हर वार्ड में अनियमितताएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे जनता को भारी नुकसान हो रहा है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही नगर पालिका दीपिका का घेराव कर इन मुद्दों पर प्रशासन से जवाब मांगा जाएगा।

इसके अलावा, बैठक में दीपिका नगर पालिका क्षेत्र में बन रहे ओवरब्रिज का मुद्दा भी छाया रहा। नेताओं ने आरोप लगाया कि यह निर्माण जनता के हितों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। उनका कहना था कि यह ओवरब्रिज जनता की जरूरतों को पूरा करने में विफल है और इसके निर्माण से नागरिकों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा।

हम आपको बता दें कि दीपिका नगर पालिका क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्षों से वर्तमान अध्यक्ष कांग्रेस के पाले में थी और अब भाजपा प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में पालिका घेराव का मुद्दा समझ से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!