Breaking

शाजी थामस

दीपिका नगर पालिका क्षेत्र में नगरी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालांकि, अब तक आरक्षण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले ही कई दावेदार अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर चुके हैं।

सस्ती लोकप्रियता का लाभ उठाने की मंशा।

वार्ड क्रमांक 5 से पिछले चुनाव में विजेता रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राकेश सिंह ने इस बार फिर अपनी दावेदारी पेश की है। पोस्टर और बैनर के माध्यम से उन्होंने वार्ड क्रमांक 5 और 6 से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है।हालांकि, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और वर्तमान चुनाव प्रभारी लाल साय मिरी का कहना है कि पार्टी ने बिना आरक्षण के अब तक किसी भी वार्ड से अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं।

आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने से पहले व्यक्तिगत तौर पर दावेदारी पेश करना सस्ती लोकप्रियता का लाभ उठाने की मंशा है। इससे पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने दी कांग्रेस और भाजपा को चुनौती

वहीं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर ने इस बार अपनी पार्टी को चुनावी जीत का प्रबल दावेदार बताया है। उन्होंने कहा, “पिछले 20 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने दीपिका नगर पालिका क्षेत्र का विकास ठप कर दिया है। अब जनता के पास जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के रूप में तीसरा विकल्प है।

तीसरा मोर्चा बढ़ा सकता है चुनावी मुकाबले की तीव्रता

दीपिका नगर पालिका क्षेत्र में इस बार चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। भाजपा और कांग्रेस को जहां अपने परंपरागत मतदाताओं पर भरोसा है, वहीं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और बसपा जैसी क्षेत्रीय पार्टियां भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रही हैं।अभी आरक्षण प्रक्रिया और प्रत्याशियों की अंतिम सूची का इंतजार है, लेकिन चुनावी सरगर्मियों से साफ है कि इस बार मुकाबला कांटे का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!