शाजी थामस
रायपुर। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव जल्द कराए जाने की संभावना है। भाजपा की संगठन बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई। 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में ओबीसी आरक्षण पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने पर विचार हो रहा है। प्रदेश में 188 नगरीय निकाय और 3,538 वार्ड हैं। चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं
।ओबीसी आरक्षण को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, जहां एससी-एसटी आरक्षण 50% से अधिक होगा, वहां ओबीसी आरक्षण शून्य रहेगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 15 दिसंबर के बाद हो सकती है।