Breaking

शाजी थामस

रायगढ़। एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र में आयोजित अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एसईसीएल के 16 क्षेत्रों की टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल में दीपका क्षेत्र और गेवरा क्षेत्र की टीमें आमने-सामने थीं।दीपका क्षेत्र ने इस मुकाबले में अपने अद्भुत खेल कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए गेवरा क्षेत्र को मात दी और खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दीपका टीम ने अपने अनुशासित खेल और शानदार रणनीति से सभी का ध्यान खींचा।

फाइनल मुकाबले में दीपका टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए गेवरा को कड़ी चुनौती दी। वहीं, गेवरा क्षेत्र की टीम ने भी जोरदार खेल दिखाया, लेकिन दीपका की कुशल रणनीति और तालमेल के सामने वे टिक नहीं सके।

टूर्नामेंट में दीपका का दबदबा

दीपका क्षेत्र ने इस प्रतियोगिता के जरिए कबड्डी में अपनी मजबूत पहचान स्थापित की है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने धैर्य, कौशल और अनुशासन से साबित कर दिया कि वे एक पावरहाउस हैं।इस जीत के साथ दीपका क्षेत्र ने न केवल खिताब जीता बल्कि एसईसीएल की कबड्डी प्रतियोगिताओं में अपनी साख और अधिक मजबूत कर ली है। टीम के प्रदर्शन ने क्षेत्र के खिलाड़ियों और दर्शकों को गौरवांवित किया है।इस मौके पर एसईसीएल के अधिकारियों ने दीपका टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!