Breaking

शाजी थामस

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम गुरुवार रात को घोषित कर दिया। आयोग ने 242 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर फाइनल मेरिट सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।

फरवरी 2023 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3597 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी और उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिला। मुख्य परीक्षा 25 से 27 जून के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें से 703 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया।

इंटरव्यू प्रक्रिया 18 नवंबर से 28 नवंबर तक चली।तेजी से फाइनल सूची तैयार

इंटरव्यू समाप्त होने के कुछ ही घंटों के भीतर फाइनल मेरिट सूची तैयार कर इसे जारी कर दिया गया। इस मेरिट सूची के आधार पर 242 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।सीजीपीएससी ने चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आयोग ने सभी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।

इस परीक्षा के परिणाम का उम्मीदवारों को लंबे समय से इंतजार था। अब चयनित उम्मीदवार राज्य प्रशासन में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!