नागपुर: गुरुवार को एर्नाकुलम से बिलासपुर जा रही 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। यह हादसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल क्षेत्र में हुआ।
घटना के समय ट्रेन नागपुर जंक्शन से रवाना होकर आगे बढ़ रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयर कंडीशन कोच में प्लास्टिक सामग्री के संपर्क में आग लगने से धुआं उठने लगा। स्थिति को भांपते हुए ट्रेन स्टाफ ने तुरंत सायरन बजाया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।रेलवे प्रशासन ने आग पर काबू पाने के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रबंधन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद ट्रेन को कुछ समय के लिए रोका गया और फिर आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। रेल प्रशासन ने यात्रियों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया।रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान सुरक्षा के नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में सतर्क रहें।