शाजी थामस
कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी में चाकूबाजी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बुधवार शाम 7:30 बजे, 19 वर्षीय नशेड़ी युवक निलेश दास उर्फ कालू ने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक और किशोरी के बीच प्रेम संबंध थे। आरोपी ने नशे की हालत में किशोरी पर लगातार 6-8 बार हमला किया। घटना के बाद आरोपी मोहल्ले में खुलेआम घूमता रहा और धमकी देने लगा कि जो भी बीच में आएगा, उसे भी मार डालेगा।
मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि इलाके में नशे का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है। नाइट्रा गोली, बोम फिक्स, अंटा गोली, गांजा और शराब जैसे नशे के पदार्थ आसानी से उपलब्ध हैं। अधिकांश युवा नशे की गिरफ्त में हैं और अक्सर मोहल्ले में उत्पात मचाते रहते हैं, जिससे लोग दहशत में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इलाके में नशे के अवैध कारोबार को लेकर भी सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।स्थानीय निवासियो ने प्रशासन से नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।