Breaking

नई दिल्ली। कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने देश में कोयला उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदमों की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) अगले पांच वर्षों में 36 नई खनन परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है।

राज्यसभा में बुधवार को एक लिखित उत्तर में रेड्डी ने बताया कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) भी अगले पांच वर्षों में सात नई खदानें शुरू करेगी। इसके अलावा, एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) द्वारा दो नए कोयला ब्लॉक खोले जाने की उम्मीद है।

मंत्री ने यह भी बताया कि कोयला मंत्रालय ने अब तक कुल 175 कोयला ब्लॉक आवंटित किए हैं, जिनमें से 65 को खदान खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। इनमें से 54 ब्लॉक वर्तमान में संचालन में हैं।

देश का कोयला उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2023-24 में भारत ने 99.78 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष 2022-23 में हुए 89.32 करोड़ टन के उत्पादन से कहीं अधिक है।

इन नई परियोजनाओं से न केवल कोयला उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही, इन परियोजनाओं से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!