शाजी थामस
कोरबा/ जिले में ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में पुरानी बस्ती, कोरबा निवासी मयंक देवांगन ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई है। मयंक का आरोप है कि ALL SERVICE GLOBAL PVT LTD नामक कंपनी के कर्मचारी बताकर तीन व्यक्तियों—भरत राव, जितेंद्र, और दिनेश यादव—ने उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर 90,000 रुपये की ठगी की है।
मयंक ने बताया कि दिनेश यादव ने 6 अगस्त 2024 को उन्हें फोन कर बताया कि कंपनी में सेल्समेन और सुपरवाइजर के पद पर भर्ती हो रही है। नौकरी पाने के लिए एक आवेदन पत्र और 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र भरवाया गया। इसके साथ ही मयंक से सभी दस्तावेज जमा कराए गए और 2 दिन बाद नियुक्ति पत्र देने का वादा किया गया।
30,000 रुपये मासिक वेतन का झांसा।
आरोपियों ने मयंक को 30,000 रुपये मासिक वेतन का आश्वासन दिया। इसके बाद डी.डी. और अन्य दस्तावेजों के नाम पर 90,000 रुपये नगद ले लिए। पीड़ित ने बताया कि जब नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उसने संबंधित व्यक्तियों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें टालमटोल किया गया।
मोबाइल पर आया चौंकाने वाला संदेश।
मयंक के अनुसार, कुछ दिनों बाद उनके मोबाइल पर एक संदेश आया, जिसमें लिखा था कि उक्त तीनों व्यक्ति कंपनी के कर्मचारी नहीं हैं। तब उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। मयंक ने बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं।
शहर में इस तरह की लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है,किसी भी नौकरी के प्रस्ताव को बिना जांच-परख के स्वीकार न करें।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1002024992-794x1024.jpg)