शाजी थॉमस
बलरामपुर में छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पवन पांडे को ₹12,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह मामला एक किसान की शिकायत पर सामने आया, जो अपनी जमीन की फौती कटवाने के लिए पटवारी के पास गया था।
पटवारी ने फौती कटवाने के नाम पर किसान से ₹12,000 की मांग की। किसान ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया। ACB ने मामले की जांच के बाद पटवारी के खिलाफ जाल बिछाया। योजना के तहत किसान ने तय स्थान पर रिश्वत की राशि सौंपी, तभी ACB ने दबिश देकर पवन पांडे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि पटवारी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
किसानों ने जताई सराहना
ACB की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय किसानों ने उनकी सराहना की है। उनका कहना है कि इस कदम से प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ेगा।
सरकार ने भी इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।