Breaking

शाजी थामस

आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को गेवरा परियोजना के श्रमिक चौक में संयुक्त मोर्चा द्वारा सरकार के चार श्रम कानूनों के विरोध में एक गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में हजारों श्रमिकों ने हिस्सा लेकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

धरना प्रदर्शन में एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव, एसडी मानिकपुरी, एससी मंसूरी, अनुज राम, सेफ्टी बोर्ड व वेलफेयर सदस्यगण, एटक से दीपक उपाध्याय और एलपी अगरिया, सीटू से जनाराम कर्ष और संतोष कुमार सहित कई संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों विभागीय एवं ठेकेदारी मजदूर शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा ने दीपका गौरव पथ पर रेलवे फाटक के ऊपर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण का विरोध करते हुए गेवरा प्रबंधन (कार्मिक) को ज्ञापन सौंपा। रेशम लाल यादव ने बताया कि इस ओवरब्रिज के निर्माण और उस पर ट्रकों की आवाजाही से कॉलोनी में धूल प्रदूषण का खतरा बढ़ेगा, जो कॉलोनीवासियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गेवरा प्रबंधन ने कॉलोनीवासियों और श्रमिक संगठनों से सलाह लिए बिना यह फैसला लिया, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

रेशम लाल यादव ने श्रमिकों से अपील की कि यदि भविष्य में ओवरब्रिज निर्माण के विरोध में प्रदर्शन या चक्का जाम की जरूरत पड़ी, तो सभी एकजुट होकर आंदोलन के लिए तैयार रहें।

संयुक्त मोर्चा के इस प्रदर्शन ने न केवल श्रमिकों की एकजुटता को दिखाया, बल्कि सरकार और प्रबंधन के मजदूर विरोधी फैसलों के प्रति सशक्त विरोध दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!