शाजी थामस
संयुक्त आयोजन समिति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तत्वाधान में दीपका प्रगति नगर में 26 नवंबर को संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क से एक भव्य रैली निकाली जाएगी, जो दीपका चौक होते हुए नगर पालिका से वापस अंबेडकर पार्क पहुंचेगी। रैली का उद्देश्य संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को सम्मानित करना है। इस आयोजन की तैयारी को लेकर 24 नवंबर को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में संविधान दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और इसे लेकर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस आयोजन को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है, जिससे यह उम्मीद है कि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न होगा।