शाजी थामस
कोरबा जिले के पांच थानों में वर्षों से लावारिस हालत में पड़ी मोटरसाइकिलों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस विभाग द्वारा 10-12 सालों में अलग-अलग थानों के क्षेत्रों में जब्त की गई 454 मोटरसाइकिलों की नीलामी कल आयोजित की जाएगी।इस नीलामी में दीपिका थाने की सबसे अधिक 193 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इसके अलावा कटघोरा, दरी, कुसमुंडा और बाकी मोगरा थानों की गाड़ियां भी नीलामी में शामिल की जाएंगी।
नीलामी प्रक्रिया में कोई भी आम नागरिक भाग ले सकता है।
यह नीलामी उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है, जो कम कीमत में मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं। पुलिस विभाग ने इच्छुक लोगों से अपील की है कि वे नीलामी स्थल पर समय पर पहुंचें।लावारिस वाहनों की नीलामी से न केवल पुलिस थानों में जगह खाली होगी, बल्कि इनसे जिले की राजस्व आय में भी वृद्धि होगी।