शाजी थामस
दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मृति नगर पुलिस चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह मामला नेहरू नगर दुर्ग निवासी एक बी.फार्मा छात्र की शिकायत के बाद सामने आया।
बताया जा रहा है कि छात्र का पूर्व में किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था, जो स्मृति नगर पुलिस चौकी में मामला लंबित था। प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा ने इस मामले को खत्म करने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की। युवक ने इसे लेकर ACB से शिकायत दर्ज कराई।शिकायत की पुष्टि के लिए ACB ने छात्र को रासायनिक पाउडर लगे 10,000 रुपये के नोट दिए। योजना के तहत प्रधान आरक्षक ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली, ACB ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।
ACB ने आरोपी प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा के खिलाफ धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ACB ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाती है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या अवैध मांग के मामलों की शिकायत तुरंत ACB से करें।इस घटना ने पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की समस्या को उजागर किया है।