शाजी थॉमस
दीपका/कोरबा/कोयलांचल दीपिका क्षेत्र के बड़े शिव मंदिर में पूजा करने पहुंची एक युवती पर चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने युवती पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथों में चोटें आई हैं।घटना बड़े शिव मंदिर के प्रांगण में हुई, जहां दीपिका निवासी युवती अपनी सहेली के साथ पूजा-अर्चना के लिए आई थी। उसी दौरान अचानक दो युवक पहुंचे और युवती पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती के हाथ घायल हो गए।घायल युवती को तत्काल नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दीपका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।चश्मदीद युवती की सहेली के अनुसार, हमलावर दोनों युवकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।