शाजी थामस
हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। मेसर्स के.सी.सी डेको जेव्ही (संयुक्त उप) की शिकायत के आधार पर दीपका परियोजना क्षेत्र में वृक्षों के विदोहन कार्य को बाधित करने के आरोप में ग्राम मलगांव के राजेश कुमार जायसवाल और दिनेश कुमार जायसवाल (पिता उदयनारायण जायसवाल) पर कार्रवाई की मांग की गई है।
हरदीबाजार थाने में दीपका महाप्रबंधक ने एफआईआर दर्ज करने लिखा पत्र।
एसईसीएल दीपका क्षेत्र में 22 नवंबर 2024 को वन विभाग और एसईसीएल कर्मियों द्वारा पेड़ों का विदोहन कार्य किया जा रहा था। यह कार्य उदयनारायण बगीचा क्षेत्र में चल रहा था, जहां लगभग दोपहर 12:30 बजे राजेश कुमार जायसवाल और दिनेश कुमार जायसवाल ने बलपूर्वक इस कार्य को रोक दिया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस बाधा के कारण एसईसीएल को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।शिकायत के अनुसार, एसईसीएल भारत सरकार का उपक्रम है, और इस परियोजना से संबंधित कोई भी कार्य बाधित करना सरकारी कार्य में हस्तक्षेप के दायरे में आता है।एसईसीएल और संबंधित कंपनी ने हरदीबाजार थाने में शिकायत किया है कि भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं के तहत राजेश कुमार जायसवाल और दिनेश कुमार जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1002002515-734x1024.jpg)
दिनेश जायसवाल ने कहा आरोप निराधार। जिलाधीश से की गई है शिकायत।
गौरतलब है कि मलगांव निवासी दिनेश जायसवाल खसरा नंबर 134/9 के मालिक ने भी जिलाधीश से उक्त मामले की शिकायत की गई है अपनी शिकायत में बताया कि उनकी 0.200 हेक्टेयर निजी भूमि, पक्का मकान, पेड़-पौधे, बगीचा, कुंआ, बोर और 15 एचपी की आरा मशीन परियोजना में अधिग्रहित की गई है। इसके बावजूद उन्हें न तो भूमि का उचित मुआवजा मिला है, न ही बसावट और रोजगार के एवज में कोई सहायता प्रदान की गई है। बल्कि बल पूर्वक जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई की जा रही है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1002001719-1-735x1024.jpg)