शाजी थॉमस
कोरबा गेवरा दीपका/रुंगटा VFPL कंपनी में कार्यरत ड्राइवरों और मजदूरों ने कंपनी में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की मांग को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है। अपनी मांगों को लेकर उन्होंने SECL के मुख्य महाप्रबंधक को एक लिखित पत्र सौंपा है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे 25 दिसंबर से SECL के मुख्य गेट पर भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
मजदूरों ने स्पष्ट किया है कि अगर प्रबंधन ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना, तो वे भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।
उमा गोपाल ने कहा, “हमने पहले भी अपनी समस्याएं प्रबंधन के सामने रखी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बायोमेट्रिक प्रणाली हमारी मेहनत का सही रिकॉर्ड सुनिश्चित करेगी और हमें शोषण से बचाएगी।ड्राइवरों और मजदूरों ने कहा कि लंबे समय से वेतन और उपस्थिति में हो रही गड़बड़ियों को सहन करते आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। यदि जल्द ही उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया, तो भूख हड़ताल से कंपनी के कामकाज पर व्यापक असर पड़ सकता है। यह मुद्दा न केवल मजदूरों के अधिकारों, बल्कि कार्यस्थल पर पारदर्शिता और सम्मान के सवाल से भी जुड़ा हुआ है।