शाजी थॉमस
कटघोरा मार्ग के सुतर्रा रापाखरा पुल के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। घटना रात की बताई जा रही है, जब अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम छिंदपुर के निवासी थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि दुर्घटनाकारित वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। उन्होंने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अज्ञात वाहनों की बढ़ती लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।