![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1001975580-1024x542.jpg)
शाजी थामस
कोरबा: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र राठौर (सोनू भैया) का जन्मदिवस 19 नवंबर को जिले के विभिन्न खंडों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी खंडों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में आमंत्रित किया है।
समाज सेवा में सदैव अग्रणी:सुरेंद्र राठौर
बचपन से ही समाज सेवा में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने लगातार संघर्ष करते हुए आमजन के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है। अपनी मृदुभाषी और सरल स्वभाव के कारण वे कोरबा ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय हैं।किसी भी समस्या को लेकर उनके पास जाने वाले लोग कभी निराश नहीं होते। उनकी इस छवि के कारण उनका जन्मदिन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा:जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है
:11:00 बजे: पाली खंड (गेस्ट हाउस)12:00 बजे: कटघोरा खंड (मुरली मेट्रो सिनेमा)1:00 बजे: दर्री खंड (प्रगति क्लब, एनटीपीसी)2:00 बजे: बांकीमोंगरा खंड (बजरंग चौक)3:00 बजे: कुशमुंडा खंड (महतारी अंगना)4:00 बजे: कोरबा (शारदा विहार)
दीपका खंड (पुष्प वाटिका)विशेष कार्यक्रम:5:00
शाम 7 बजे सुरेंद्र राठौर ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, समर्थकों और मातृ संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सभी पदाधिकारियों और सेनानियों को अपने निवास स्थान गंगा नगर, भठोरा में आयोजित जन्मदिवस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है।जानकारी जारी:इस कार्यक्रम की जानकारी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कोरबा जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से इन कार्यक्रमों में समय पर पहुंचने और आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।सुरेंद्र राठौर के जन्मदिवस का यह भव्य आयोजन जिलेभर में उनकी लोकप्रियता और समाज सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।