शाजी थामस
कटघोरा रोड दीपका मार्ग पर आज एक गंभीर सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें तेज रफ्तार अपाचे बाइक ने उत्तर प्रदेश पुलिस की स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मारी। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस की टीम किसी जांच के सिलसिले में हरदी बाज़ार थाने की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अपाचे बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया और सीधे पुलिस की कार से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एक तरफ के हिस्से को भारी क्षति पहुंची, यहां तक कि कार का परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं, खासकर उसके पैर में गहरी चोटें होने की सूचना है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी वजह।
कटघोरा रोड पाली रोड और कॉलोनी आसपास के क्षेत्रों में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, जिससे सड़कें असुरक्षित बन गई हैं। घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है, और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में क्यों था और क्या उसने शराब का सेवन किया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में बाइकर्स की लापरवाही से सड़क हादसे आम हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने और सड़क पर स्पीड लिमिट लागू करने की मांग की है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1001974119-1024x768.jpg)