शाजी थामस
शनिवार रात करीब 9 बजे कोरबा जिले के ग्राम नोनबिर्रा के पास एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरवन राठिया (25 वर्ष), पिता छेदुराम, निवासी मुढुनारा, कोरबा के रूप में हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, DBL कंपनी के भारी वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश ।
दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।
समझौता के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया।
प्रशासन और पुलिस की मध्यस्थता के बाद रात करीब 11 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ। कंपनी की ओर से पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।स्थानीय लोगों की मांगघटना के बाद ग्रामीणों ने DBL कंपनी के भारी वाहनों की लापरवाही पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1001968188-1024x461.jpg)