शाजी थॉमस
दीपका/
“जादूगर का जादू हाथों का कमाल है,”
जी हां हम बात कर रहे हैं देश के मशहूर जादूगर गोगिया सरकार की जो इन दिनों दीपका के संस्कृतिक भवन में अपनी जादू का कला बिखेर रहे हैं। जिसका शुभारंभ कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, ज्योति नंद दुबे, अरुणीश तिवारी,द्वारिका शर्मा, श्रमिक नेता रेशम लाल यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1001954313-1024x576.jpg)
युवा भाजपा नेता अनुप यादव के प्रयासों से दीपका के दर्शकों जादू का शो देखने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल के वर्तमान युग से परे हाथों की सफाई जरूर देखे।
विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि जादू का शो का आनंद अवश्य ले मगर घर पर जादू करने की कभी भी कोशिश ना करें।
भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने कहा कि जादू शो के इस कार्यक्रम में उन बच्चों का भी ख्याल रखें जो की आर्थिक स्थिति से मजबूत नहीं है उन्हें भी कार्यक्रम का आनंद लेने का लाभ अवश्य आयोजन समिति के द्वारा दिया जाए।
हैरतअंगेज कार्यक्रमों के साथ जादू शो का शुभारंभ किया गया जहां लड़की का हवा में लटकना,गले में तलवार चलाना,घोड़ा गायब होना इस तरह से ढाई घंटे का कई तिलस्मी जादुई शो का आयोजन का आनंद आप प्राप्त कर सकते हैं।
शुभारंभ के अवसर पर मुख्य रूप से श्रमिक नेता तरुण राहा पत्रकार शाजी थॉमस,सुशील तिवारी,हेमचंद्र सोनी,मनोज महतो,नितेश शर्मा युवा नेता संतोष गुप्ता, मुकेश जायसवाल, दुर्गेश, हितेश अग्रवाल,महीला नेत्री उत्तरा कुंभकार, सुभद्रा यादव समेत दीपका क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1001954685-1024x576.jpg)