शाजी थामस
डीएसपी संतोष पटेल 12 साल पहले भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए थे, माली हालात ठीक नहीं थी, ऐसे में उनकी सलमान खान नामक एक सब्जी विक्रेता से दोस्ती हो गयी, उन् दिनों सलमान उन्हे फ्री में सब्जी वगैरा दिया करता था, अब संतोष पटेल DSP बन गये हैं तो अपने पुराने दोस्त सलमान खान से मिलने आए और अपने दोस्त से मिलने वाले वीडियो और फोटो X एकाउंट पर साझा किया है।
सलमान ख़ान से डीएसपी संतोष पटेल की मुलाकात भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय हुई थी। और संतोष पटेल की भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे।12 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए। और वीडियो में श्री पटेल ने कहा बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं।
कहते हैं कि बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो।
हम आपको बता दें कि इस तरह सफलता प्राप्त करने के बाद अपने कमजोर घड़ी के दोस्तो को याद रखने वाले लोग विरले ही हो सकते हैं, मगर डीएसपी संतोष पटेल ने इस मुलाकात से लोगों के दिलों में एक अलग ही सम्मान प्राप्ति कर लिए हैं। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी अधिकारी को सलाम।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1001950147.jpg)