शाजी थामस
बिलासपुर मुख्यालय से दीपका पहुंचे कल्याण मंडल के तमाम सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान यह पाया की दीपका क्षेत्र का सिविल विभाग उदासीन है। और अपने कार्यों को तरीके से नहीं कर पाए जितने कार्य अब तक एक वर्ष में अवार्ड जो हुए हैं उन कार्यों की ना तो उनके पास कोई कागजी पुष्टि थी और ना ही उन कामों की उचित देख रेख किया गया है।
सवालों के जवाब में सिविल अधिकारी खड़े रहे सर झुकाए।
जितने प्रकार के प्रश्न निरीक्षण मंडल के द्वारा पूछे गए उनका सकारात्मक जवाब एसईसीएल दीपका के अधिकारी नहीं दे सके बल्कि प्रबंधन के अधिकारी सिर झुकाए नीचे बैठे हुए थे,किसी भी प्रकार का कोई भी उत्तर इनके पास में नहीं था इसलिए यह स्पष्ट होता है कि दीपका प्रबंधन कहीं ना कहीं ठेका कार्यों में लीपा पोती करने पर लगे हुए है।
एसईसीएल दीपका क्षेत्र के सिविल विभाग में खुलकर हो रहा भ्रष्टाचार।
हम आपको बता दें कि एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा करोड़ों रुपए का काम प्रगति नगर कॉलोनी के देखरेख और साफ सफाई के लिए साल भर में दिया गया है मगर उन सब से परे अधिकारियों द्वारा कमीशन खोरी कर कॉलोनी क्षेत्र में काम नहीं कराया जाने की बात का खुलासा इस निरीक्षण से हुआ है। केंद्रीय मंडल के सदस्यों की माने तो इस पूरे लीपापोती को छुपाने के लिए प्रबंधन के अधिकारी लगे हुए है।वहीं सूत्रों की माने तो लोकल स्तर के नेता भी इस निरीक्षण को लेकर अधिक उत्साहित नहीं दिखे।