शाजी थामस
छठ पर्व के अवसर पर ऊर्जा नगर गेवरा स्थित बड़े शिव मंदिर और प्रगति नगर के छठ देव सरोवर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाएँ अपने परिवार के साथ इन पवित्र स्थलों पर पहुँचीं और सूर्य उपासना के इस विशेष पर्व पर विधिवत पूजा-अर्चना की। संध्या अर्घ्य के दौरान महिलाओं ने जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।सूर्यास्त के समय दोनों स्थानों पर भक्तों का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहाँ दीपों और फूलों से सजे घाटों पर आस्था का माहौल था। गेवरा शिव मंदिर समिति और प्रगति नगर छठ आयोजन समिति द्वारा साफ-सफाई और सजावट का विशेष ध्यान रखा गया था, ताकि श्रद्धालुजन सुगमता से पूजा कर सकें।इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, क्षेत्रीय पार्षद अरूणीश तिवारी,महाप्रबंधक मनोज कुमार छठ घाट पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों से मिलकर छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के साथ पूजा अर्चना की।उन्होंने कहा कि छठ पर्व हमारे समाज की आस्था, संस्कृति और भाईचारे का प्रतीक है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/1001915247-1024x576.jpg)