शाजी थामस
दीपका थाना क्षेत्र में फिर चोर सक्रिय हो गए है बीती रात ऊर्जा नगर स्थित अजय प्रोविजन स्टोर में छत हटा कर चोरों ने लाखों की समान समेत नगदी पार कर ली है।बताया जा रहा है कि जब सुबह राहगीरों की नजर दुकान के पीछे की ओर पड़ी तो चोरी होने की सूचना आम हुई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर इस बात का खुलासा हुआ कि इस घटना में तीन लोग शामिल थे और यह रात करीब 1:30 बजे की घटना है ।
बहरहाल दीपिका पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त आरोपियों की खोजबिन भी शुरू कर दी है ।वही रात में होने वाले पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।