शाजी थामस
ज्योति नगर दीपका प्राथमिक शाला में नाश्ता भोजन की हुई शुरुआत ।
दीपका – कोरबा जिले के सभी शासकीय प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के विद्यार्थियों को अब सुबह स्कूल आते हैं नाश्ता मिलेगा दोपहर का मध्यान भोजन मिलने से पहले स्कूल पहुंचते ही सुबह का नाश्ता मिलने पर विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण है दीपावली अवकाश पश्चात स्कूल प्रारंभ होते ही विद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों को कक्षा में जाते ही गरमा गरम नाश्ता के लिए आमंत्रित किए जाने पर विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई ।इसी क्रम में नगर पालिका दीपका के प्राथमिक शाला ज्योति नगर में प्रशासन की अभिनव पहल नाश्ता भोजन की शुरुआत बड़े हर्ष और उल्लास के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर श्रीमती दीवान ने पालकों को नाश्ता भोजन का उद्देश्य बताया व अपील किया की सभी बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजें, होमवर्क भी गंभीरता से पूरा करने प्रेरित करने का प्रयास पालकों द्वारा हो और प्रधान पाठक को प्रतिदिन नाश्ता मीनू के अनुसार ही बच्चों को प्रदान करने को कहा गया । इस कार्यक्रम में श्रीमती सवेरिया केरकेट्टा प्रधान पाठक, श्री गंगाराम बरेट, श्रीमती सीमा कंवर शाहित गणमान्य पालक गण उपस्थित रहे ।