Breaking
Oplus_131072

शाजी थामस

नगर पालिका के बिना अनुमति के ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए कार्य शुरू किए गए राइट्स कंपनी को दीपका नगर पालिका द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।नोटिस में कहा गया है कि आपने बगैर अनुमति का कार्य कैसे शुरू कर दिया।उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि आपके द्वारा नगर पालिका परिषद् दीपका क्षेत्रांतर्गत गौरव पथ पर दीपका मार्केट लेवल क्रॉसिंग पर एक आर.ओ.बी. का निर्माण किया जा रहा है जिसकी अनुमति नगर पालिका परिषद् दीपका द्वारा वर्तमान तक नहीं दी गई है। आपका यह कृत्य नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 एवं 223 (क) धारा के विपरीत है। आपके उक्त कृत्य पर न्यायिक एवं विधिसम्मत कार्यवाही अधिरोपित किया जा सकेगा।आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन आधा-अधूरा है जिसमें आर.ओ.बी. का सम्पूर्ण नक्शा, प्राक्कलन, ड्राईंग डिजाईन एवं साईट प्लान उपलब्ध नहीं कराया गया है एवं अन्य विभागों से प्राप्त एन.ओ.सी. की जानकारी प्रस्तुत नहीं की गयी है। उक्त जानकारी अप्राप्त होने के कारण यह निर्धारित नहीं हो पा रहा है कि उक्त क्षेत्र में पडने वाले नगर पालिका के परि सम्पत्तियों का कितना नुकसान संभावित है। आपके द्वारा प्रस्तावित कार्य नगर के मुख्य मार्ग पर किया जावेगा जिसमें कोल परिवहन भारी वाहनों से किया जा रहा है जिनके लिए कोई वैकाल्पिक मार्ग का व्यवस्था भी नहीं किया गया है जबकि भारी वाहन की भार क्षमता के अनुसार वैकाल्पिक मार्ग का होना अति आवश्यक है। अपके द्वारा बिना सूचना के कार्य प्रारंभ किये जाने से नगर की आवागमन की व्यवस्था अव्यवस्थित हो गयी है जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। जिससे दुर्घटना की बहुत अधिक की संभावना बढ़ गयी है। अतः लेख किया जाताहै कि आप निर्धारित दस्तावेज के साथ इस कार्यालय में एन.ओ.सी. हेतु आवेदन प्रस्तुत करें, बिना एन.ओ.सी. के कार्य संपादित करने पर आपके विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी एवं नगर में होने वाले जन धन की हानि की समस्त जवाबदारी आपकी होगी।

गौरतलब है राइट्स कंपनी के द्वारा गौरव पथ मार्ग पर बाकायदा कार्य शुरू करने के साथ-साथ भारी वाहनों के मार्ग को भी डायवर्ट कर दिया गया था क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बाद काम को रोका गया और नगर पालिका से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू की गई जबकि बिना अनुमति के पालिका क्षेत्र में कार्य शुरू करना नगर पालिका अधिनियम के खिलाफ है। वहीं अब सवाल यह उठता है कि ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान भारी वाहनों के लिए परिवर्तित कहां से दिया जाएगा बल्कि पूर्व से ही भारी वाहनों के परिवहन पर रोक लगाने की मांग क्षेत्र के जनता कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!