शाजी थामस
दीपका कालोनी क्षेत्र में लगातार बन रहे डस्ट के वातावरण से यहां के रहवासी परेशान हो चुके थे, जिसे लेकर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से आलोचना की जा रही थी। आम लोगों की शिकायत के बाद एचएमएस श्रमिक संगठन के नेता लामबंद हुए और दीपका श्रमिक चौक में धरने पर बैठ गए एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में चार बिंदुओं पर सहमति बनी जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया।अधिकारियों ने आश्वस्त किया कन्वेयर बेल्ट और सड़कों से उड़ रही डस्ट की रोकथाम के लिए उचित इंतजाम किए जाएंगे। वहीं कोल वाशरी से उड़ रहे धूल पर सिविल अधिकारियों ने कहा कि वाशरी प्रबन्धन को इस बाबत सूचित किया जाएगा ।
गौरतलब है कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा करोड़ों की लागत लगा कर डस्ट सप्रेशन का काम आवंटित किया गया है मगर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। और मिलीभगत कर बंदरबाट किया जा रहा है।