शाजी थामस
थाना चौक से दीपका चौक तक ओवरब्रिज बनाने का निविदा एसइसीएल ने राइट्स नामक ठेका कंपनी को दिया है जिनके द्वारा काम की शुरुआत भी कर दी गई है जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद दीपका से अब तक एनओसी जारी नहीं की गई है। वहीं दीपका चौक के समीप कई मकाने भी इस ब्रिज की जद में आ रहे हैं जिनका निपटारा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि करोड़ों की लागत से निर्मित ओवर ब्रिज से दीपका क्षेत्र के रहवासियों को प्रदूषण और यातायात में कितना लाभ मिल पाता है यह तो आने वाला समय ही बता सकता हैं।