गेवरा दीपका क्षेत्र के आवासीय परिसर में उड़ रहे धूल से लोगों का जीना दूभर हो गया है, साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। गौरतलब है कि कालोनी से सटी सड़कों से उड़ रही धूल और रोड किनारे वाशरी में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है और यही वजह है कि शाम ढलते ही धूल मय कालोनी हो जा रही है। हालांकि सोशल मीडिया के मध्यम से आम लोग शिकयत कर रहे हैं वहीं क्षेत्रीय नेताओं समेत श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों को भी कोस रहे हैं।