Breaking
oplus_2

शाजी थामस

दीपका थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट में 400 बैग सीमेंट की चोरी का मामला सामने आया है। यह प्लांट जेटवर्क कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था जो130किलोमीटर रेलवे लाइन का काम कर रही है। घटना 30 अक्टूबर की रात की है, जब प्लांट में 600 बैग सीमेंट अनलोड किया जा रहा था। तभी सूचना मिली कि प्लांट के पास के गांव में इस नॉन ट्रेंड सीमेंट को बेचा गया है। इस बात की जानकारी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और उनके निर्देशानुसार नॉन ट्रेंड सीमेंट की गिनती कराई गई, जिसमें 400 बैग्स सीमेंट गायब पाया गया। गायब हुई सीमेंट अल्ट्रा टेक OPC 43 ग्रेड की है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1लाख 80 हजार रुपये बताई गई है। जेटवर्क कंपनी में स्टोर ऑफिसर के पद पर कार्यरत संकेत गुरू ने दीपका थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कंपनी के ही बलेंदर सिंह, भूपेंद्र सूर्यवंशी, और सन्नी कुमार पर संदेह जताया ।

घटना की सूचना मिलती है दीपका पुलिस हरकत में आई और चोरी की गई सीमेंट की बरामदगी कर सभी 9 आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया । इस मामले में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें दो ट्रैक्टर और 400 बोरी सीमेंट समेत 52000रुपए जप्त किया गया

गौरतलब है कि यह मामला दिन भर चर्चा में रही क्षेत्र के दिग्गज नेता भी मामले को दबाने में लगे हुए थे उनकी माने तो चुनाव नजदीक है ऐसे में ग्रामीणों पर कार्यवाही चुनावी समीकरण बदल सकते है। वहीं जिस स्थान पर सीमेंट की बोरी छुपा कर रखी गई थी सूत्रों के अनुसार बह गांव के ही प्रतिष्ठित व्यक्ति का मकान था, मगर इस मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही दीपका पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!