![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/10/1001862512-1-1024x640.jpg)
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/10/1001871138-1024x581.jpg)
शाजी थामस
दीपावली के अवसर पर जहां लोग अपने निवास और आस पास के क्षेत्रों की सफाई करते हैं वहीं एसइसीएल गेवरा आवासीय क्षेत्र का बुरा हाल है। कालोनी क्षेत्र में कचड़ों का अंबार लगा हुआ है। साफ सफाई के नाम पर कार्य शून्य है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कालोनी क्षेत्र में निवासरत लोगों का कहना है श्रमिक संगठन की प्रतिनिधियों ने भी कालोनी क्षेत्र के रखरखाव को लेकर लगातार नगर प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दे रहे हैं मगर करोड़ों रुपए का टेंडर में क्या काम किए जा रहे हैं इसका हिसाब तो अधिकारी ही दे सकते हैं विभाग के करोड़ों रुपए का बंदरबाट ठेकेदार और अधिकारी कर रहे हैं ।इसका खामियाजा क्षेत्रीय लोगों को उठाना पड़ रहा है । साथ ही लगातार टपक रहे छत से भय का माहौल कर्मचारियों में बना हुआ हैं।हम आपको बता दें कि इस तरह के सभी कार्यों का निगरानी विभाग के विजिलेंस की टीम करती है मगर उन सभी तमाम जांच एजेंसी के कार्य प्रणाली को देखकर लगता है कि सब कुंभकरणनीय नींद सो रहे हैं।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/10/1001871140-1024x585.jpg)