Breaking

शाजी थामस

एसईसीएल गेवरा के सिविल विभाग की लापरवाही का नतीजा फिर सामने आया है। यहां दो दिन पूर्व एमडी 473 क्वार्टर के बाथरूम का छज्जा गिरने से कर्मचारी की पुत्री को चोट आई है।उन्होंने बताया कि बाथरूम में थी इसी बीच ऊपर का प्लास्टर गिर गया ।

दूसरी घटना में बड़ा हादसा टला।

एसईसीएल गेवरा के एनसीएच कालोनी के क्वार्टर नंबर 297 में छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया, गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई मौजुद नहीं था वरना एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।आए दिन हो रहा हादसा सिविल विभाग को जानकारी देने के बाद भी मेंटेनेंस में करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार गेवरा खदान के साथ-साथ रिहायशी एरिया में भी घटनाएं घट रहीं है। जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल व्याप्त है।

सिविल विभाग की उदासीनता किसी से छुपी नहीं है। कालोनी क्षेत्र में सफाई मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों रुपए प्रबन्धन द्वारा खर्च किए जा रहे है मगर सिर्फ़ जेबें भरने के अलावा ज़मीनी हकीकत आपके सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!