शाजी थॉमस
एसईसीएल गेवरा के एनसीएच कालोनी के क्वार्टर नंबर 297 में छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया, गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां कोई मौजुद नहीं था वरना एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।आए दिन हो रहा हादसा सिविल विभाग को जानकारी देने के बाद भी मेंटेनेंस में करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगातार गेवरा खदान के साथ-साथ रिहायशी एरिया में भी घटनाएं घट रहीं है। जिससे कर्मचारियों में भाई का माहौल व्याप्त है। सिविल विभाग की जानकारी के बावजूद भी यहां कार्यरत ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतर आए हैं।
वही जब हम इस संबंध में नगर प्रशासन आधिकारी के विभागीय मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/10/1001855593-1024x770.jpg)