शाजी थामस
एसईसीएल गेवरा के सिविल विभाग की लापरवाही का नतीजा फिर सामने आया है। यहां एमडी 473 क्वार्टर के बाथरूम का छज्जा गिरने से कर्मचारी की पुत्री को चोट आई है।उन्होंने बताया कि बाथरूम में थी इसी बीच ऊपर का प्लास्टर गिर गया ।
इंटक के जेसीसी मेंबर देंमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि सिविल विभाग को बार बार के सूचना देने के वावजूद सुधार प्रक्रिया में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कॉलोनी की स्थिति बहुत बुरी है इसे ठीक किया जाए पर हमें भी झूठे वादे कर दिया जाता है इसकी शिकायत हमने बिलासपुर विजिलेंस से लेकर तमाम अधिकारियों को भी की है लेकिन अधिकारियों की लचर व्यवस्था के कारण आज कर्मचारियों को ऊपर यह आफत आई हुई है।