शाजी थॉमस
छत्तीसगढ़ के गेवरा में निर्माण कार्य के दौरान एक और हादसे ने क्षेत्र में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेका मजदूर विशाल नायक (26) और दशरथ नायक (30), दोनों झारखंड निवासी, एबी कोल स्टॉक के पास रेलवे साइडिंग गेवरा में ड्रेनेज कार्य में लगे थे। शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे अचानक मिट्टी धसकने से दोनों मजदूर मिट्टी में दब गए।करीब 5:30 बजे दोनों को रेस्क्यू कर के इलाज के लिए गेवरा के विभागीय हॉस्पिटल (NCH) में लाया गया, जहां विशाल नायक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दशरथ नायक को कमर के नीचे गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।इससे पहले भी गेवरा क्षेत्र में कई हादसे हो चुके हैं, जिससे सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल विशाल नायक के शव को एनसीएच मरचुरी में रखा गया है ।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।