Breaking
Oplus_131072

शाजी थॉमस

एसईसीएल दीपिका गेवरा खदान क्षेत्र में बड़े मशीनरी के मेंटेनेंस करने वाले निजी कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा डीजल चोरी करने का सिलसिला लगातार जारी है हम आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जिसमें निजी कंपनी मेंटेनेंस के स्टाफ द्वारा डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस के दौरान एसईसीएल की बड़ी मशीनरी वाहन यहां पर आती है मेंटेनेंस के दौरान वाहन में उपलब्ध डीजल की चोरी कर ली जाती है और उसे बाहर के बाजारों में बेचा जाता है।

110लीटर डीजल समेत तीन मेंटनेंस स्टॉफ पकड़े गए।

वहीं इस मामले के लिखित शिकयत में एसईसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा निजी कंपनी का नाम दर्ज नहीं किया गया है।

एसईसीएल दीपका खदान में सुरक्षा निरीक्षक के पद पर पदस्थ मोहम्मद असलम पिता मोह. आसिफ को दिनांक 24.10.24 के रात्रि लगभग 3:00 बजे सीआईएसएफ कंट्रोल रूम दीपका से सूचना मिला कि दीपका वर्कशाप में वाशिंग पाईंट में खड़े डंफर क्रमांक 1866 में वाहन पर कार्यरत मेंटनेंस स्टाफ के द्वारा 1 नग 35 लीटर वाले जरीकेन में एवं 4 नग 20 लीटर वाले जरीकेन में भरा हुआ कुल 110 लीटर को चोरी कर रखे थे जिसे ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के प्र.आर. कांशीनाथ ने सीआईएसएफ स्टाफ के मदद से पकड़ा है। कि सूचना पर कंट्रोल रूम दीपका जाकर देखा तो मौके पर सीआईएसएफ के द्वारा 5 जरीकेन में 110 लीटर डीजल एवं तीन व्यक्ति जय प्रकाश संजय कुमार एवं सुमीत कुमार को पकड़े हुए थे। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दीपका वर्कशाप जाकर डीजल फिलींग टीम को बुलाकर डम्पर क्रमांक 1866 को चेक करवाया जिसमें डम्पर क्रमांक 1866 में 110 लीटर डीजल कम होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर पकड़े गये 5 जरीकेन में 110लीटर डीजल एवं डीजल चोरी किये हुए व्यक्ति जयप्रकाश, संजय कुमार, सुमीत कुमार को सीआईएसएफ स्टाफ के साथ लेकर थाना ले जा कर पेश किया गया।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!