शाजी थॉमस
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी ने आज कोरबा में लगभग 16 करोड रुपए की लागत से जिले के विभिन्न नगरीयनिकाय क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया राजीव गांधी ऑडिटोरियम में हुए इस समारोह में नगर पालिका परिषद दीपाका के वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कार्य समिति सदस्य अरुणीश तिवारी ने भेंट कर उनका स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सोप जिसमें श्री तिवारी ने उपमुख्यमंत्री जी से मांग किया कि नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में बारिश के चार महीने को छोड़कर बाकी शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन समय में भीषण प्रदूषण रहता है जिसके कारण वहां के नागरिक विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं अस्थमा एवं स्वास की अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं इसके रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाने की मांग किया साथ ही तिवारी ने उपमुख्यमंत्री से दीपिका नगर पालिका क्षेत्र के लिए प्रदूषण के रोकथाम हेतु स्पेशल पैकेज देने की मांग की प्रदूषण नियंत्रण हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाने का आग्रह किया इस अवसर पर श्री तिवारी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीयनिकाय मंत्री अरुण साव जी को नगर पालिका परिषद दीपिका के विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि स्वीकृत किए जाने का धन्यवाद व्यापित करते हुए अटल पथ हेतु एक करोड रुपए की राशि स्वीकृत करने का विशेष रूप से धन्यवाद दिया इस अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन जी एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल जी को भी प्रदूषण की समस्या से अवगत कराया।