शाजी थॉमस
एसईसीएल की कोयला खदानों से डीजल की चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लागातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दीपका पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल की चोरी कर रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो बोलेरो वाहन में सवार होकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 58 जेरीकेन में 2030 लीटर डीजल बरामद किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
11 आरोपियों को दीपका पुलिस ने किया गिरफ्तार।
शशी चौहान पिता पंचराम चौहान उम्र 25 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार ,सलिक राम उइके पिता विरेन्द्र सिंह उइके 30 साल साकिन खलारी पारा नोनबिर्रा,अजय दास महंत पिता मंगलदास महंत उम्र 26 साल साकिन पचपेढी थाना उरगा हा.मु. विजय नगर दीपका थाना दीपका,नवलसिंह राज पिता प्रेंमसिंह राज उम्र 33 साल साकिन नोनबिर्रा थाना दीपका,निलेश यादव पिता सहेत्तर लाल यादव उम्र 20 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार,संदीप कुमार श्रोते पिता गौतम सिंह श्रोते उम्र 18 साल साकिन सिरकी थाना दीपका ,मयाराम निर्मलकर पिता स्व.कृपाराम निर्मलकर उम्र 31 साल साकिन विजयनगर दीपका,रितेश दास पिता रामायण दास उम्र 20 साल साकिन महुआडीह थाना हरदीबाजार, संजय चौहान पिता अजीत चौहान उम्र 20 साल साकिन केराकछार थाना दीपका,रघु बिझंवार पिता दुजराम बिझंवार उम्र 20 साल साकिन केसला थाना हरदीबाजार ,ओमप्रकाश कंवर पिता विश्राम सिंह कंवर उम्र 27 साल साकिन जमनी मुडा थाना पाली सभी जिला कोरबा