Breaking

ग्राम मालगांव में कलिंगा कंपनी द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जहां क़रीब 150 लोगो ने अपना स्वास्थ परीक्षण कराया। ग्राम सरपंच धन कुंवर , सहित गणमान्य नागरिक एवं कलिंगा कंपनी के जी एम विकास दुबे , वी महेश बाबू सहित कंपनी के स्टाफ़ इस मौके पर मौजुद रहे। स्वस्थ परीक्षण के बाद दवाईयों का भी आवश्यकतानुसार वितरण किया गया।स्वास्थ शिविर में डा. कँवर अपने स्टाफ़ सहित सेवाए प्रदान की कुछ मरीजों के ईलाज के लिए अन्यत्र चिकित्सालय रीफ़र किया गया । सरपंच ने बताया कि समय समय पर कलिंगा कंपनी द्वारा ग्राम मालगांव में ज़रूरत पड़ने पर मदद मिलती रहती है पानी का पंप बनवाना हो , स्कूल के बच्चों को पुस्तक कापी बाटना हो उन्होंने कहा कि गाँव में मरघट नहीं होने से अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कंपनी द्वारा लकड़ी आदि की व्यस्था की जाती है।शिविर में मयंक राठौर , रवि सिंह , तारेस राठौर , अमित सिंह , बिज्जू राठौर , गंगा यादव , संत चौहान , नरेंद्र राठौर सहित अनेकों लोगो ने अपनी सेवा प्रदान की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!