शाजी थॉमस
बीती रात करीब 2:00 बजे कामस्तु कंपनी की डोजर में अचानक आग लग गई चालक छत राम ने डोजर से छलांग मार कर अपनी जान बचाई ली।बताया जा रहा है कि श्री राम डंपिंग में कामस्तु कंपनी का डोजर क्रमांक 909 कार्यरत था इस दौरान अचानक आग लग गई, घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस पूरी घटना में डोजर जलकर खाक हो गई है। वहीं दूसरी घटना में गेवरा खदान के आमगांव फेस में चल रही 42 क्यूबिक मीटर शावेल गणेश के केबल में बोल्डर गिरने से केबल ब्लास्ट हो गया जिसके बाद प्रोडक्शन ठप हो गया है।