Breaking

प्रगति नगर के ऑफिसर क्लब दीपका में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन पार्षद अरूणीश तिवारी द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र की महिला कीर्तन मंडलियों को सम्मानित किया गया । ऑफिसर क्लब में आयोजित इस समारोह में जहां निर्णायक मंडल के रूप में दीक्षा महिला समिति के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अतिथि आसंदी में नगर पालिका दीपक के सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता और कलिंगा कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक विकास दुबे थे।इस समारोह में तीन महिला भजन कीर्तन मंडलियों ने हिस्सा लिया ।जिसमे सखियां महिला कीर्तन मंडली प्रथम स्थान, जय मां अंबे महिला मंडली को द्वितीय स्थान और मानस भजन मंडली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।इन भजन मंडलियों को क्रमशः पाँच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये की नगद राशि से दीक्षा महिला समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में पत्रकारों का हुआ सम्मान

इस आयोजन में केवल मंडलियों का ही नहीं बल्कि क्षेत्र के कलमकार पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। पत्रकारों को उनके कुशल कार्य के लिए कांग्रेस प्रदेश के संयुक्त महासचिव रजनीश तिवारी सुशील तिवारी, शाजी थॉमस, हेमचंद्र सोनी एवं नितेश शर्मा को सम्मनित किया गया।

नवरात्रि पर्व पर ऐसे आयोजन भक्ति भाव से प्रेरित होते हैं- सीएमओ गुप्ता

मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने महिला मंडलियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और भक्ति भाव से प्रेरित कार्य सराहनीय होते हैं। नवरात्रि के दौरान यह आयोजन विशेष महत्व रखता है।वहीं कलिंगा कारपोरेशन के महाप्रबंधक विकास दुबे ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि भजन कीर्तन के माध्यम से व्यक्ति आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से लाभान्वित होता है। भजन केवल गाने का माध्यम नहीं है, यह परमात्मा से जुड़ने का एक साधन है, जो स्वार्थ और परमार्थ दोनों की पूर्ति करता है।

दीक्षा महिला समिति का योगदान

इस कार्यक्रम में दीक्षा महिला समिति की ओर से प्रमुख अतिथि रानी प्रसाद, दीपाली रस्तोगी, आशा चंद्र माधव, और प्रीति मेश्राम ने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने भी आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और महिलाओं के योगदान को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!