शाजी थॉमस
एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना हुई है,जहां एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने से इंजीनियर रलिया निवासी गोरे लाल की दर्दनाक मौत हो गई। आज रात ही इसी खदान में 240 टन वजनी डंपर के फिसलकर 80 फिट नीचे गिर जाने के कारण चालक पुष्पराज गंभीर रुप से घायल हो गया था,वहीं दोपहर के वक्त हुए हादसे ने कई सवालों को जन्म दे दिया है। मृतक का नाम गोरेलाल पटेल था,जो ग्राम रलिया का निवासी था। बताया जा रहा है,कि टैंक बारुद खाली कर वापस लौट रहा था,इसी दौरान एक्स्प्लोसिव वाहन फिसलकर पलट गया और इंजीनियर गोरे लाल का अंत हो गया। वाहन श्री कृष्ण एक्सप्लोसिव एंड एसेसरिस कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वाहन में मृतक समेत भुवन लाल और छत्रपाल सवार थे। जहां गोरे लाल मौत हुई है वहीं बाकी के लोग घायल बताए जा रहे है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर मॉल वाहन में लोग सवार क्यों थे, और एसईसीएल प्रबन्धन का सेफ्टी विभाग क्या कर रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सूरक्षा नियमों की अनदेखी उक्त कंपनी द्वारा की जा रही थी।