शाजी थॉमस
गेवरा दीपका एसईसीएल गेवरा परियोजना में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात लगभग 3:15 बजे पार्था फेस में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक डंपर स्लाइड होकर पलट गया। इस दुर्घटना में डंपर के ऑपरेटर पुष्पराज को सीने और हाथ में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने तुरंत घायल ऑपरेटर को प्राथमिक उपचार के लिए एनसीएच अस्पताल गेवरा में भर्ती कराया।
स्ट्रीट लाइट नही होने से घटी घटना ।
सहकर्मियों के अनुसार, खदान के कुछ क्षेत्रों में विद्युत लाइट की उचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे ऑपरेटर को काम करने में कठिनाई हो रही थी। दुर्घटना के समय डंपर लगभग 70-80 फीट नीचे स्लाइड होकर पलटा। डंपर संचालन के समय अंधेरे में दुर्घटना के जोखिम को बढ़ाने वाले कारकों में लाइटिंग की कमी भी शामिल थी, जो डंपिंग एरिया से काफी दूर स्थित थी।इस हादसे ने गेवरा परियोजना में सुरक्षा मानकों और लाइटिंग व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है । जबकि कोई भी दुर्घटना घटती है तो इसकी सूचना पुलिस थाने में एमएलसी के माध्यम से भेजी जाती है खदान में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता है।