![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/10/1001723740-1024x550.jpg)
शाजी थॉमस
प्रगति नगर दीपका दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के अवसर पर गाजे बाजे और जयकारे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा तथा पूजा मंडप में लाया गया।इस दौरान श्रद्धालु भक्ति धुनों पर भक्ति भाव में थिरकते देखें गये तथा पूरा वातावरण माता के जयकारों से गुंजीत होता रहा। इस जल शोभा यात्रा में क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालु मौजुद रहे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/10/1001723631.jpg)