शाजी थॉमस
एसईसीएल दीपका क्षेत्र के आवासीय परिषद प्रगति नगर कॉलोनी बी टाइप में पानी निकासी के लिए सड़क में बनाए गए कलवर्ट जो पुरानी नाली को तोड़कर बनाया गया है वह अब नागरिकों की परेशानी का सबब बन गया है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।
इस समस्या को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता एवं क्षेत्रीय पार्षद अरुणीश तिवारी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज स्वतह संज्ञान लेते हुए स्थानीय नागरिकों के साथ कॉलोनी का भ्रमण करते हुए भौतिक रूप से बनाए जा रहे कलवर्ट का निरीक्षण किया जहां उपस्थित नागरिकों ने एसईसीएल प्रबंधन पर लेट लतीफि का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि इस निर्माण से आवागमन का संकट उत्पन्न हो गया है और पिछले 4 महीने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से यह गंभीर समस्या।
इस संबंध में राजेश गुप्ता मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि निश्चित रूप से यह गंभीर समस्या है और इससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है और जनहानि भी हो सकती है निरीक्षण के दौरान यह देखने को मिल रहा है कि यह स्थानीय नागरिकों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है इस बात को पत्र के माध्यम से आज ही एसईसीएल प्रबंधन दीपका क्षेत्र को अवगत कराया जाएगा साथ ही जिला कलेक्टर को भी इस परेशानी की जानकारी दी जाएगी और जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए एस ई सीएल दीपका क्षेत्र को कहा जायेगा ।
अरुणीश तिवारी ने कहा कि यह क्षेत्र वैसे भी जल भराव का क्षेत्र है ।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य एवं क्षेत्रीय पार्षद अरुणीश तिवारी ने कहा कि यह क्षेत्र वैसे भी जल भराव का क्षेत्र है और अभी कुछ ही दिन पूर्व बरसात में कॉलोनी में जल भराव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी शायद जल निकासी को दृष्टिगत रखते हुए यह कलवर्ट एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बनाया जा रहा है जो की सही और उपयुक्त निर्माण नहीं लगता है इसके कारण परेशानी कम होने की बजाय परेशानी और बढ़ती दिख रही है और अब जब जल भराव के संकट से स्थानीय निवासी मुक्त हुए हैं तब उनको इस कल्वर्ट के कारण आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है इसलिए एसईसीएल प्रबंधन को बिना देर किए सुगम मार्ग निर्माण की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि लोगों को आवागमन के संकट से जूझता ना पड़े साथ ही त्योहारी सीजन होने के कारण नवरात्रि के पावन पर्व एवं दशहरा उत्सव का भरपूर आनंद शांतिपूर्वक ले सकें इसलिए एसईसीएल प्रबंधन इस मार्ग को बाधा रहित बनाने के साथ-साथ कॉलोनी की साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइटों की उपयुक्त व्यवस्था करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि एस ई सीएल दीपका क्षेत्र के आवासीय परिसर प्रगति नगर के बी टाइप में पिछले लंबे समय से जल भराव की समस्या बनी हुई है जो कि नगर पालिका परिषद दीपिका के वार्ड क्रमांक 13 के अंतर्गत आता है और जल भराव की समस्या का समाधान तो हो नहीं पाया दूसरी ओर लाखों रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस कलवर्ट के कारण भी लोग परेशानी में फंस गए हैं आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता एवं क्षेत्रीय पार्षद अरुणीश तिवारी के संयुक्त दौरे में नगर पालिका इंजीनियर मधुकर यादव ओम प्रकाश जायसवाल उत्तरा द्विवेदी श्रीमती रीना राठौर संदीप जी एवं स्थानीय निवासियों के साथ-साथ नगर के मीडिया कर्मी व पत्रकार गण उपस्थित थे।
मेरे कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही कार्य शुरु किया गया। चंद्र माधव
इस संबंध में एसईसीएल सिविल विभाग दीपका क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर चंद्र माधव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा निश्चित रूप से मैं भी देखा है यह समस्या है और यह कार्य मेरे आने के पहले का है इसकी लागत और इसके उद्देश्य के बारे में मैं जानकारी प्राप्त कर बताऊंगा और इस समाधान के संदर्भ में जरूरी कदम उठाए जाने संबंधित अधिकारियों से चर्चा करूंगा।
सूत्रों की माने तो बिना टेंडर के ही कलवर्ट निर्माण एसईसीएल दीपका सिविल विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं।