शाजी थॉमस
एसईसीएल दीपिका क्षेत्र के आवासीय परिसर प्रगति नगर कॉलोनी के बी टाइप कलोनी में इन दोनों प्रबंधन द्वारा सड़क पर जो पहाड़ बना दिया गया है उसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और आवाजाही में परेशानी हो रही हैं l गौरतलब है कि एसईसीएल बी टाइप की कॉलोनी क्षेत्र में जल भराव की समस्या बनी हुई है और पानी निकासी को दृष्टिगत रखते हुए कॉलोनी के अंदर की जो सड़क है उन सड़कों में पांच स्थानों पर नाली को ऊंचा बनने के फेर में एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने नाली को ऊंचा बनाया उससे कितना फायदा होगा या नहीं होगा यह भविष्य की गर्त में है लेकिन पहाड़ जरूर खडा कर दिया है उस पहाड़ से लोगों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है और लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार होकर गिर रहे हैं जनता पूरी तरह से इस पहाड़ के कारण 4 महीने से परेशान है और एसईसीएल प्रबंधन का संबंधित विभाग कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रहा है अब नए महाप्रबंधक ने पद भार ग्रहण किए हैं और स्थानीय रह वासियों की अपेक्षा है कि नए महाप्रबंधक के आने के बाद निश्चित रूप से इस समस्या का समाधान होगा और उनका ध्यान कॉलोनी वासियों पर जाएगा।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/09/1001684862-768x1024.jpg)