गेवरा दीपका /दीपका स्टेडियम में हाल ही में हुए विश्वकर्मा पूजा उत्सव के बाद कचरे की समस्या ने खिलाड़ियों और घूमने फिरने वालो में नाराजगी पैदा कर दी है। प्लास्टिक के चम्मच, अन्य कचरा पूरे मैदान में बिखरा पड़ा है, जिससे नियमित रूप से क्रिकेट और फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ियों को साफ सफाई के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।खिलाड़ियों का कहना है कि कचरे के कारण मैदान की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिससे खेल गतिविधियों में रुकावट आ रही है। वे नाराज हैं कि एसईसीएल दीपका सिविल विभाग की ओर से अब तक कोई उचित सफाई व्यवस्था नहीं की गई है। इस समस्या के कारण न केवल खेल प्रेमी बल्कि सुबह-शाम टहलने वाले लोग भी परेशान हैं।खेल प्रेमियों ने दीपका प्रबंधन से जल्द से जल्द स्टेडियम की सफाई करवाई करने की आग्रह किया है और भविष्य में आयोजनों के बाद साफ सफाई पर ध्यान देने बात कही है । खेल और स्वास्थ्य के प्रति समर्पित लोग चाहते हैं कि मैदान की स्वच्छता बनी रहे, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी गतिविधियों को जारी रख सकें।